Site icon hindi.revoi.in

दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होते ही कांग्रेस आक्रामक, भूपेश बघेल बोले – शिवराज पर भी हो एफआईआर

Social Share

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह  के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक वैमनस्य को बढ़ावा देने के आरोप में भोपाल  सहित राज्य के पांच शहरों में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद कांग्रेस आक्रामक हो उठी है और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि दिग्विजय ने खरगोन में राम नवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद टिप्पणी की थी और एक धार्मिक स्थल पर एक युवक द्वारा भगवा ध्वज फहारने का फोटो शेयर करते हुए विवादित ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने बिहार की फोटो लगाई थी। इसके बाद विवाद बढ़ने लगा और मामले की गंभीरता देखते हुए उन्होंने कुछ देर में ट्वीट ही डिलीट कर दिया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोपाल के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और सतना में भी मामला दर्ज

वहीं राज्य मंत्री के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने विधिक परमर्श लेकर दिग्विजय के खिलाफ कानूनी काररवाई की बात कही थी। समझा जाता है कि इस आधार पर दिग्विजय के खिलाफ भोपाल के अलावा चार अन्य जगहों – ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और सतना में मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच जीएसटी और नक्सल समस्या सहित कई अहम मसलों पर बातचीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस आधार पर दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है, वैसा ही काम शिवराज सिंह ने किया,  उनपर भी एफआईआर होनी चाहिए। कोई घटना घटती है तो उसे प्रशासन देखता है, लेकिन अगर कोई प्रायोजित घटना घटती है तो वो घटनाएं देश के लिए खतरनाक होती हैं।

उधर दिग्विजय सिंह ने भोपाल के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कथित तौर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में 16 मई, 2019 को एक मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

Exit mobile version