Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी गठबंधन के नए नाम से पैदा हुआ भ्रम, INDIA में D का मतलब क्या है….Developmental या Democratic

Social Share

बेंगलुरु, 18 जुलाई। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को टक्कर देने के लिए प्रयासरत 26 विपक्षी दलों ने मंगलवार को अपने गठबंधन के नए नाम इंडिया (INDIA) की जो घोषणा की, उससे भ्रम उत्पन्न हो गया। यह भ्रम INDIA में D के मतलब को लेकर है। एकतरफ कांग्रेस पार्टी D को डेवलपमेंटल बता रही है जबकि पहले ऐसा कहा गया कि INDIA में D का मतलब डेमोक्रेसी से है।

दरअसल बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा। सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया।’’

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने भी ट्वीट किया। अनुभवी नेता ने हैशटैग #सेवडेमोक्रेसी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम एक साथ I-इंडियन N-नेशनल D-डेवलपमेंटल I-इनक्लूसिव A-एलायंस के साथ खड़े हैं।’

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में खड़गे ने कहा, ‘हम एक साथ आए हैं और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की है। एक स्वर से लोगों ने आज अपनाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया। हमारे गठबंधन को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) कहा जाएगा।’ उनकी इस टिप्पणी से कुछ लोग हैरान दिखे। कांग्रेस ने भी एक ट्वीट में ‘लोकतंत्र’ की बजाय ‘विकासात्मक’ लिखा है।

इससे पहले, शरद पवार की पार्टी के नेता जितेंद्र अहवाण ने भी इसी तरह का एक ट्वीट किया था और संक्षिप्त नाम को विस्तार से लिखते हुए कहा था : ‘बेंगलुरु में विपक्षी दलों की चल रही बैठक में, राहुल गांधी ने इस गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव रखा। उनकी क्रिएटिविटी को काफी सराहा गया। सभी पार्टियों ने इसे मंजूरी दे दी और आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया नाम से लड़ने का फैसला किया।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘आइए भारत के विचार को बचाएं। आइए भारत के लोकतंत्र को बचाएं।’

ममता बनर्जी ने भाजपा को दी चुनौती

गठबंधन के नाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी, क्या आप INDIA को चुनौती दे सकते हैं? हम अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं, हम देश के देशभक्त लोग हैं, हम किसानों, दलितों के लिए हैं…भारत जीतेगा, हमारा देश जीतेगा और बीजेपी हारेगी।’

Exit mobile version