Site icon hindi.revoi.in

सीडीएस जनरल रावत के असामयिक निधन पर दुनियाभर से शोक संदेश

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी और 11 अन्‍य लोगों की हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में असामयिक निधन पर दुनियाभर के देशों से शोक संदेश मिल रहे हैं।

जनरल रावत ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने में योगदान दिया : ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि जनरल रावत को असाधारण व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा, जिन्‍होंने देश की सेवा की और भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने में योगदान दिया।

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे.ऑस्टिन ने कहा कि जनरल रावत ने अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अमेरिकी दूतावास ने जनरल रावत की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने भारतीय सेना के परिवर्तनकारी ऐतिहासिक दौर का नेतृत्‍व किया।

श्रीलंका : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत और अन्‍य के असामयिक निधन से वे शोकसंतप्त हैं।

भूटान : भूटान के प्रधानमंत्री लोते छेरिंग ने कहा कि भूटान के लोग और वह भारत और पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते है।

मालदीव : मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद सोलेह ने संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में उन्‍हें जनरल रावत से भेंट का सौभाग्य मिला था। वह एक सच्‍चे सैनिक थे, जिन्‍होंने देश सेवा को सर्वोच्‍च स्‍थान पर रखा।

इजराइल : इजराइल के रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज ने इजराइल के रक्षा मंत्रालय की ओर से संवेदना व्‍यक्‍त की।

ताइवान : ताइवान के विदेश मंत्रालय ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।

भारत ने एक महान देशभक्‍त और समर्पित योद्धा खोया : रूसी राजदूत

रूस : रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने कहा कि जनरल रावत रूस के सच्‍चे मित्र थे और उन्‍होंने प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष के रूप में पहली विदेश यात्रा के लिए रूस को चुना था। कुदाशेव ने कहा कि भारत ने एक महान देशभक्‍त और समर्पित योद्धा खोया है।

भारत में सिंगापुर के दूतावास ने कहा कि जनरल रावत की दूरदृष्टि, स्‍पष्‍टवादिता और गर्मजोशी की कमी हमेशा महसूस होगी।

भारत में ब्रिटेन के उच्‍चायुक्‍त एलेक्‍स डब्‍ल्‍यू एलिस ने कहा कि जनरल रावत एक बहादुर सैनिक और विवेकशील दूरदर्शी व्यक्तित्व थे। ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त बैरी ओ. फारेल ने भी हादसे पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।

भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी, पोलैंड के राजदूत एडम ब्‍यूराकोवस्‍की, जर्मनी के राजदूत वॉल्‍टर जे लिंडनर, फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनेन और चीन के राजदूत सुन वीडौंग ने भी जनरल रावत और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

Exit mobile version