Site icon hindi.revoi.in

अर्थव्यवस्था के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में नहीं लगाया गया पूर्ण लाकडाउन : योगी आदित्यनाथ

Social Share

सहारनपुर, 17 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगया और आंशिकर कोरोना कर्फ्यू लगाकर कोरोना पर नियंत्रण की कोशिश की, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां मीडिया से कहा, ‘अर्थ व्यवस्था को देखते हुए हमने कोरोना कर्फ्यू लगाया है, यह सम्पूर्ण लाकडाउन नहीं है। आवश्यक सेवाएं चालू हैं। मजदूरों को समस्‍या न आए, इसके लिए उद्योग धंधे व कारोबार चालू हैं।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारा मकसद यह है कि परेशानी भी न हो, भीड़ भी न हो, साथ ही भुखमरी की भी समस्‍या न आए। वहीं इसके लिए कम्युनिटी किचन की व्‍यवस्‍था की गई है। सरकारी अस्पतालों में उपचार के साथ भोजन मिल रहा है। निःशुल्क खाद्यान वितरण शुरू किया गया है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोरोना के तीसरे फेज का सामना करने के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों के लिए आईसीयू निर्माण शुरू हो गया है। हर मेडिकल कॉलेज में 100 बेड, जिला अस्पताल में 25 बेड का आईसीयू बन रहा है। पोस्ट कोविड इंफेक्शन हमारी चिंता है, इसके लिए अलग अस्पताल को चयनित किया गया है। इस वार्ड में पोस्ट कोविड समस्याओं का उपचार किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘यूपी में एक्टिव केस कम हुए हैं और रिकवरी  तेज हो रही है। गत पांच मई से गांवों की भी स्कैनिंग हो रही है। होम आइसोलेशन में भी इलाज दिया जा रहा है। यूपी के माडल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने भी सराहा है। अन्य राज्य भी यूपी का अनुसरण कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन में प्रदेश आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। 300 नए प्लांट यूपी में लगाने की तैयरी हो रही है। एक करोड़ लोगों को यूपी में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। 18 से 44 साल के लोगों को प्रदेश सरकार वैक्सीन लगवा रही है।’

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोरोना के बाद ब्‍लैक फंगस को लेकर भी सरकार गंभीर है। ब्‍लैक फंगस के अलावा शुगर व अन्‍य बीमारियों के लिए सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। हर जिले में इन समस्याओं के लिए वार्ड बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्य में नए संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। सोमवार की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार इस महीने पहली बार बीते 24 घंटे के दौरान 9,391 नए केस दर्ज किए गए तो 23,445 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट अब 90 फीसदी तक पहुंच गया है। हालांकि दिनभर में 285 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.50 लाख से घटकर 1,49,032 रह गई है। यानी विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

Exit mobile version