Site icon hindi.revoi.in

प्रशिक्षु IAS पूजा खेड़कर के मामले की जांच के लिए समिति गठित, पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 11 जुलाई। केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा (IAS) 2022 की उम्मीदवार पूजा खेडकर की उम्मीदवारी के दावों और अन्य विवरणों को सत्यापित करने के लिए अतिरिक्त सचिव स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति गठित कर दी है। यह समिति दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

दरअसल, 2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पर एक नौकरशाह के रूप में अनुचितता और अपने पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि वह अपनी निजी स्वामित्व वाली ऑडी सेडान पर लाल बत्ती, वीआईपी नंबर प्लेट और ‘महाराष्ट्र सरकार’ स्टिकर का उपयोग कर रही थीं।

बीते लोकसभा चुनाव में हारे दिलीप खेड़कर की बेटी हैं पूजा

पूजा खेड़कर के पिता दिलीप खेड़कर राज्य सरकार में अधिकारी रह चुके हैं। अवकाश ग्रहण करने के बाद दिलीप खेड़कर  राजनीति में आ गए और बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी के टिकट पर अहमदनगर सीट से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें 13 हजार 749 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

इसलिए चर्चा में आया पूजा खेड़कर का नाम

पूजा खेड़कर का नाम उस समय चर्चा में आ गया, जब महाराष्ट्र शासन ने उनका तबादला पुणे से वाशिम कर दिया। उनके खिलाफ पॉवर के दुरुपयोग की शिकायत मिली थी। सरकार ने यह कदम पुणे के कलेक्टर डॉक्टर सुहास दिवासे की मुख्य सचिव को लिखी एक चिट्ठी के बाद उठाया था। वाशिम में पूजा को अतिरिक्त सहायक कलेक्टर बनाया गया है। वह वहां 30 जुलाई, 2025 तक सेवा देंगी।

तैनाती के दौरान ऐसी मांगें कीं, जो किसी प्रशिक्षु अधिकारी को नहीं दी जातीं

बताया जाता है कि पूजा ने पुणे में सहायक कलेक्टर के तौर पर गत तीन जून को ज्वॉइनिंग से पहले ही अधिकारियों से कुछ ऐसी मांगें कर दी थीं, जो किसी प्रशिक्षु अधिकारी को नहीं दी जातीं। उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार पर लाल नीली बत्ती लगा ली थी। उन्होंने अपनी गाड़ी पर महाराष्ट्र शासन का स्टीकर भी लगा लिया था। उसके बाद ही पूजा का नाम विवादों में घिर गया।

Exit mobile version