Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : हादसे की जांच के लिए समिति गठित, तीन माह में देगी रिपोर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 14 जून। नागर उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो तीन महीने के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देगी।

नायडु ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समिति की पहली बैठक सोमवार को होगी। उन्होंने कहा कि यह समिति अन्य किसी भी जांच से स्वतंत्र होकर काम करेगी और इसमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत में नागर विमानन सुरक्षा के मानक उच्च स्तर के हैं, जिसका विदेशी एजेंसियां भी बार-बार उल्लेख करती रही हैं, फिर भी यह दुखद दुर्घटना हुई है। उन्होंने कहा, “हमने बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा मानकों के अनुसार पूरी तरह से जांच कराने का निर्णय लिया है। देश में परिचालन में शामिल इस श्रेणी के सभी विमानों की जांच की जाएगी।

Exit mobile version