नई दिल्ली, 1 मार्च। केंद्र सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया है। इस क्रम में तेल विपणन कम्पनियों (ओएमसी) ने 19 किलो वजन वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
वाणिज्यिक सिलेंडर की खुदरा कीमत अब 1,795 रुपये
मूल्य वृद्धि के साथ दिल्ली में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,795 रुपये हो गई है। मुंबई में आज से 19 किलो वाला सिलेंडर 1,749 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, चेन्नै और कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर क्रमश: 1,960 रुपये और 1,911 रुपये है।
लगातार दूसरे माह कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी
यह लगातार दूसरा महीना है, जब सरकारी कम्पनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। एक फरवरी को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दामों में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,769.50 रुपये, कोलकाता में 1,887 रुपये, मुंबई में 1,723 रुपये और चेन्नै में 1,937 रुपये थी।
तेल कम्पनियों ने एक दिसम्बर, 2023 को देशभर के विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की दरों में 21 रुपये की बढ़ोतरी की थी। हालांकि नए साल 2024 की पूर्व संध्या पर 19 किलोग्राम वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमतों में 39.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।