Site icon hindi.revoi.in

बड़ी राहत : वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कटौती, घरेलू सिलेंडर लगातार दूसरे माह यथावत

Social Share

नई दिल्ली, 1 जुलाई। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आमजन को लगातार दूसरे माह के पहले दिन बड़ी राहत मिली, जब सरकारी तेल कम्पनियों ने रसोई गैस के वाणिज्यिक (कमर्शियल) एलपीजी सिलेंडर के दाम में 198 रुपये तक कटौती करने का एलान किया है। लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे माह कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था।

दिल्ली में कमर्शियल एलीपी सिलेंडर का दाम 2,021 रुपये

सरकारी तेल कम्पनियों के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2,021 रुपये हो गया है। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कमी की गई थी। तब इसकी कीमत 2,219 रुपये हो गई थी।

दिल्ली के मुकाबले अन्य महानगरों में कम राहत

हालांकि अन्य बड़े शहरों में दिल्ली के मुकाबले उपभोक्ताओं कम राहत मिली है। कोलकाता में इन सिलेंडरों के दाम 182 रुपये कम किए गए हैं। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 190.50 रुपये कम हुए हैं जबकि चेन्नई में इनके दाम 187 रुपये घटाए गए हैं।

मई में 2 बार बढ़े थे घरेलू सिलेंडरों के दाम

दूसरी तरफ 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम मई महीने में दो बार बढ़ाए गए थे। सबसे पहले सात मई को घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद 19 मई को भी इनके दाम में 3.50 रुपये बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू सिलेंडर का दाम दिल्ली सहित सभी राज्यों में एक हजार रुपये से ज्यादा है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में हालिया नरमी के बाद आम लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Exit mobile version