नई दिल्ली, 1 जून। केंद्र सरकार ने गैस उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए एक जून से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी कर दी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। गत 19 मई को रसोई गैस की कीमत में 3.50 रुपये की वृद्धि की गई थी।
नई दर लागू होने के बाद वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत अब दिल्ली में 2,219 रुपये, कोलकाता में 2,322 रुपये, मुंबई में 2,171.50 रुपये और चेन्नई में 2,373 रुपये होगी।
3 माह बाद वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई कटौती
गौरतलब है कि गत एक मई को 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी जबकि एक मार्च को वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में 105 रुपये की वृद्धि की गई थी।
इंडियन ऑयल ने एटीएफ की कीमत में 1.3 फीसदी की कटौती की
वहीं दूसरी ओर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) ने दिल्ली में जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 1.3 प्रतिशत की कटौती कर 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर कर दी है।