Site icon hindi.revoi.in

‘हम होंगे कंगाल एक दिन… होंगे दंगे चारों ओर…’, विवाद के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जारी किया नया वीडियो

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 25 मार्च। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज कसा है।

उल्लेखनीय है कि शिंदे पर कामरा का विवादित वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना सैनिकों ने ‘द हैबिटेट’ में जमकर तोड़फोड़ की थी। इसी इमारत में कामरा का वीडियो शूट किया गया था। वहीं बीएमसी ने काररवाई करते हुए ‘द हैबिटेट’ के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया है।

इस बीच कुणाल कामरा ने नए वीडियो में गाया है – ‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, होंने दंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर पुलिस के पंगे चारों ओर, एक दिन मन में नथूराम, हरकतें आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन।’

कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उधर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी थाने में कामरा के खिलाफ एफआईआर कराई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से बने स्टूडियो के अलावा होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी शेड और अन्य संरचनाओं को भी ध्वस्त कर दिया गया है। बेसमेंट में स्टूडियो बनाने की कोई अनुमति बीएमसी से नहीं ली गई थी।

Exit mobile version