Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2025 का रंगारंग शुभारंभ – शाहरुख खान की अगुआई में फिल्मी सितारों ने ईडन गार्डन्स में बिखेरा जलवा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 22 मार्च। कलकतिया दर्शकों से खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में शनिवार की शाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अगुआई में फिल्मी सितारों की दिलकश प्रस्तुतियों के बीच भारतीय क्रिकेट के सर्वाधिक लोकप्रिय महोत्सव यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) का रंगारंग शुभारंभ हो गया।

आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी व गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के शानदार भाषण के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। इस दौरान गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से प्रशंसकों का मन मोह लिया। फिर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आईं और अपने डांस मूव्स से दर्शकों पर बिजलियां गिरा गईं। इसके बाद पंजाबी गायक करण औजला ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर महफिल लूट ली।

रंगारंग प्रस्तुति समाप्त होने के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया और दोनों के साथ अलग-अलग गानों पर डांस किया, जिसपर स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसक खुशी से झूम उठे। खासकर तब जब विराट और शाहरुख ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर एक साथ डांस किया।

शाहरुख ने इसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल के शीर्ष पदाधिकारियों, रंगारंग प्रस्तुति देने वाले कलाकारों तथा केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तानों को मंच पर बुलाया। उद्घाटन समारोह के समाप्त होने से पहले सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल 2025 के सभी 13 आयोजन स्थानों पर उद्घाटन समारोह देखेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन जय शाह ने घंटी बजाकर उद्घाटन मैच की औपचारिक शुरुआत की।

आईपीएल के 18वें सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे

आईपीएल के 18वें सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क सभी मैचों का सजीव प्रसारण कर रहा है। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले वर्ष चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती थी। केकेआर बनाम आरसीबी मैच के बाद रविवार, 23 मार्च को डबल हेडर है। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा,जबकि दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

Exit mobile version