पणजी, 20 नवंबर। 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का शनिवार को रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग
उद्घाटन समारोह में गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक, राज्य मंत्री एल. मुरुगन व गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही। महोत्सव में इस बार देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष और गोआ की मुक्ति के 60 वर्ष मनाए जा रहे हैं।
I&B Minister Shri @ianuragthakur addressing at #IFFI52 at The Grand Opening ceremony of the 52nd #IFFI in #Goa.#AmritMahotsav #IFFI2021 @IFFIGoa
https://t.co/Yy6yv4vRDq— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) November 20, 2021
जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री और मथुरा की मौजूदा भाजपा सांसद हेमा मालिनी को इस अवसर पर इंडियन फिल्म पर्सनॉलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
.@dreamgirlhema honoured with the Indian Film Personality of the Year Award for 2021 at #IFFI52 #HemaMalini made her acting debut in 1963 with the Tamil film 'Idhu Sathiyam' and later on, entered the Hindi cinema as the lead actress of Sapno Ka Saudagar in 1968. pic.twitter.com/nT1vhy9M7a
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) November 20, 2021
इस्तवान व मार्टिन को नवगठित सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रचनात्मक क्षमता वाले 75 युवा कलाकारों के लिए स्पर्धा की शुरुआत की। उभरते फिल्मकारों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।