Site icon hindi.revoi.in

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का कहर, IMD ने कोहरे को लेकर भी जारी किया अलर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि राज्यों में शीतलहर और गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो जमीन पर पाला जमने की घटनाएं देखी गई हैं।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दक्षिण और उत्तर भारत के लिए अहम मौसम अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा, जिससे ठंड और भी तीव्र हो सकती है।

आईएमडी ने 16 से 22 दिसम्बर तक देश के अन्य कई हिस्सों में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश में 16 से 20 दिसम्बर तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में 16 दिसम्बर को ठंड का असर ज्यादा रहेगा।

पश्चिम राजस्थान में 16 से 22 दिसम्बर तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 16 और 17 दिसंबर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 17 दिसम्बर को शीतलहर का प्रभाव दिखने की उम्मीद है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है।

इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा

आईएमडी ने देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में देर रात और सुबह के समय 18 दिसम्बर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 दिसम्बर तक घने कोहरे का असर देखा जा सकता है।

तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में 17 से 20 दिसम्बर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज गरज और बिजली चमकने की संभावना है। विशेष रूप से 17 और 18 दिसम्बर को तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version