Site icon hindi.revoi.in

भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, सीबीआई ने 15 पूर्व अधिकारियों के परिसरों की तलाशी ली

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 अगस्त। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के करौली में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा के लॉकर (तिजोरी) से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले में गुरुवार को 25 ठिकानों पर तलाशी ली।

दिल्ली सहित 8 शहरों में एसबीआई के पूर्व अधिकारियों के परिसरों की तलाशी 

सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस वर्ष 13 अप्रैल को मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई।

राजस्थान के करौली में एसबीआई की एक शाखा से गायब हुए थे 11 करोड़ के सिक्के

गौरतलब है कि यह मामला पिछले वर्ष अगस्त में सामने आया था, जब राजस्थान के करौली में एसबीआई की एक शाखा ने अपने नकदी भंडार में अंतर के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया था। नकदी की गिनती एक निजी वेंडर द्वारा कराई गई। इससे पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब थे।

Exit mobile version