Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, चालक दल के तीनों सदस्यों की मौत

Social Share

पोरबंदर, 5 जनवरी। गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को मध्याह्न इंडियन कोस्ट गार्ड का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में चालक दल के तीनों सदस्यों की मौत हो गई। पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जडेजा ने बताया, ‘एक रूटीन उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर लगभग 12.10 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। इसी बीच वह क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई।’

भागीरथ सिंह जडेजा ने बताया, ‘हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन लोग सवार थे। चालक दल के तीनों सदस्यों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ, यह जांच का विषय है। पुलिस और कोस्ट गार्ड संयुक्त रूप से इस घटना की जांच करेंगे।’

तकनीकी खामी की जताई जा रही आशंका

उल्लेखनीय है कि इंडियन कोस्ट गार्ड भारत के समुद्री सीमा की निगरानी करती है। आशंका जताई जा रही है कि किसी तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ। दरअसल, ध्रुव हेलीकॉप्टर का उपयोग थल सेना, वायु सेना और नौसेना भी करती है। दो साल पहले 2023 में इस हेलीकॉप्टर में कई खामियां पाई गई थीं, जिसके बाद थल सेना और एयर फोर्स के बेड़े में इसे शामिल करने पर रोक लगी थी। तीनों सेनाओं के पास कुल 325 हेलीकॉप्टर हैं।

चार माह पहले सितम्बर में, पोरबंदर के पास अरब सागर में एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टर के समुद्र में गिरने के बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे इनमें दो सदस्यों के शव बाद में बरामद हुए थे। मिशन के कमांडर पायलट राकेश कुमार राणा का पता लगाने के लिए खोज जारी थी।

Exit mobile version