Site icon hindi.revoi.in

कुलदीप यादव के कोच का छलका दर्द, बोले – शायद 10 विकेट और सेंचुरी बनाता, तब एकादश में जगह मिलती

Social Share

कानपुर, 22 दिसम्बर। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को गुरुवार से ढाका में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिलने से उनके कोच कपिल पांडेय हैरान हैं। टीम मैनेजमेंट के फैसले से निराश नजर आ रहे कपिल ने कहा कि कुलदीप को प्लेइंग XI में नहीं खिलाने का फैसला हैरान करने वाला है।

कपिल पांडेय ने कहा, ‘पहले टेस्ट में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रहा हो, उसे अगले ही टेस्ट में बेंच पर बैठाना हैरत में डालने वाला है। यह किसी भी खिलाड़ी के मनोबल को प्रभावित कर सकता है। शायद टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि कुलदीप दस से ज्यादा विकेट लेते और शतक भी बनाते तो उनके बारे में विचार किया जा सकता था।’

पहले भी कुलदीप के साथ हो चुकी है नाइंसाफी

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप के साथ नाइंसाफी हुई है। कपिल ने कहा, ‘इससे पहले आईपीएल में 21 विकेट चटकाने के बावजूद उन्हें टी-20 विश्व कप में जगह नहीं दी गई। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया।’

कपिल ने कहा, ‘मैं टीम मैनेजमेंट पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। भारतीय टीम के कोच बेहद अनुभवी हैं। हो सकता है कि कुलदीप टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठ रहे हों, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कुलदीप को अगर ढाका टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में जगह मिलती तो वह एक बार फिर मारक गेंदबाजी से विरोधी टीम को संकट में डालने में सफल होते। हर भारतीय की तरह मैं भी चाहता हूं कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करे।’

Exit mobile version