Site icon Revoi.in

राव IAS कोचिंग ने हादसे में मृत विद्यार्थियों के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सर्किल में हादसे के पांच दिन बाद कोचिंग संचालकों ने मृत तीन विद्यार्थियों के परिजनों को 50 लाख रुपये देने का एलान किया है। इसके लिए संस्थान के वकील मोहित सर्राफ ने एक शर्त भी रखी है। उनका कहना है कि तीनों मृत विद्यार्थियों के परिजनों को तात्कालिक तौर पर 25 लाख दिए जाएंगे और बाकी के 25 लाख कोचिंग के सीईओ के बाहर आने के बाद दिए जाएंगे।

संस्थान के वकील ने दो किस्तों में पैसे देने की बात कही

राव IAS स्टडी सर्किल के वकील मोहित सर्राफ ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अभी संस्थान के पास उतने पैसे नहीं हैं। छात्रों के परिजनों के अभी 25 लाख रुपये दे दिए जाएंगे। बाकी के 25 लाख रुपये अगले छह महीने के अंदर दे दिए जाएंगे, जब भी कोचिंग के सीईओ अभिषेक बाहर आएंगे। सर्राफ ने कहा, ‘हम अभिषेक के बाहर आने के बाद ही बाकी के पैसों की व्यवस्था कर पाएंगे।’

छात्रों से विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील

कोचिंग सेंटर की तरफ से मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए सर्राफ ने कहा कि वो उन परिवारो के दुख को समझ सकते हैं, जिन्होंने अपने बच्चे खोए हैं। सर्राफ ने कोचिंग के सीईओ और उनके परिवार की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन, संस्थान के बंद होने और सीईओ अभिषेक के जेल में होने की वजह की कई चीजें रुक सी गई हैं। संस्थान के कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दी गई है। वे चाहते हैं कि छात्र अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करें और चीजें फिर से पटरी पर आ जाएं।

संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से 3 विद्यार्थियों की मौत हुई थी

गौरतलब है कि बीते शनिवार को उक्त कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक पानी गया था, जिसमें दो छात्राओं – श्रेया यादव (अंबेडकर नगर, यूपी), तान्या सोनी (औरंगाबाद, बिहार) व एक छात्र नेविन डेल्विन (एर्नाकुलम, केरल) की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद इलाके में रहने वाले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन को काररवाई करनी पड़ी है। कई कोचिंग संस्थानों को सील किया जा चुका है और छात्रों का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है।