Site icon Revoi.in

इटावा के पास नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के कोच में आग लगी, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं

Social Share

इटावा, 15 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सराय भोपत रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की शाम नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। एक रेलवे अधिकारी ने जानकारी दी।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। डॉक्टरों की एक टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दमकल गाड़ियों काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया। अंतिम समाचार मिलने तक ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना की जा चुकी थी।

ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा, ‘जब कोच में आग लगी तो हम किसी तरह कोच की खिड़की से बाहर निकले। कोच में आग बुझाने के लिए कोई उचित साधन नहीं थे। कोच से बाहर निकलने के दौरान कुछ लोग घायल हो गए।’

वहीं उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इटावा के पास सराय भोपत जंक्शन के स्टेशन मास्टर ने नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 1 से धुआं निकलते देखा।