Site icon hindi.revoi.in

कोच गौतम गंभीर को विराट-रोहित से बड़ी उम्मीद, बोले – चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों अहम भूमिका निभाएंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 2 फरवरी। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भरोसा जताते हुए कहा है कि आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं। उल्लेखनीय है कि कोहली और रोहित के हालिया खराब फॉर्म ने उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को हवा दे दी है।

गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अहम हैं। वे भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत अनमोल हैं। उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभानी है। मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं। वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है।’

‘चैम्पियंस ट्रॉफी में एक पल के लिए भी आराम का वक्त नहीं

गंभीर ने कहा कि टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में एक पल के लिए भी आराम नहीं कर सकती क्योंकि 50 ओवर के विश्व कप की तुलना में इस टूर्नामेंट में उनके पास सिर्फ तीन लीग मैच ही हैं। उन्होंने कहा, “50 ओवर के विश्व कप की तुलना में चैम्पियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग चुनौती है क्योंकि लगभग हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा, इसलिए आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी थम नहीं सकते। इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार यदि आप प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे।’

उन्होंने 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर हो रही ‘हाइप’ पर कहा, ‘देखिए हम चैम्पियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जाते हैं कि 23 तारीख को हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच है। मुझे लगता है कि पांच मैच हैं और सभी महत्वपूर्ण हैं। दुबई जाने का लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है, ना कि सिर्फ एक विशेष मैच जीतना।’

गंभीर ने कहा, ‘लेकिन हां, यदि चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में एक मैच है तो हम जितना हो सके, इसे गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मुझे लगता है कि जब दो देश भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो जाहिर तौर पर भावनाएं बहुत अधिक होती हैं, लेकिन अंततः मुकाबला वही रहता है।’

Exit mobile version