नई दिल्ली, 11 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पंजाब फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की सह-मालिकन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीसीसीआई की लोकप्रिय लीग की मेगा नीलामी में इस बार हिस्सा नहीं लेंगी। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक
पति और जुड़वां बच्चों के साथ अमेरिका में हैं बॉलीवुड अभिनेत्री
दरअसल, प्रीति जिंटा हाल ही में जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि वो बच्चों को अकेला नहीं छोड़ सकती है, इसलिए वह इस बार ऑक्शन में शामिल नहीं होंगी।
प्रीति जिंटा अपने पति जेन गुडएनफ के साथ अमेरिका के लॉस एंजलिस में रह रही हैं। इन दोनों की शादी फरवरी, 2016 में हुई थी। वह गत नवंबर माह की शुरुआत में सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ रखा है।
‘नन्हें बच्चों को छोड़कर भारत आने की स्थिति में नहीं हूं‘
प्रीति जिंटा ने आईपीएल नीलामी से पहले अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस बार मैं आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं हो पाऊंगी क्योंकि मेरे बच्चे छोटे हैं, जिन्हें छोड़कर मैं भारत नहीं आ सकती। पिछले कुछ दिनों से मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं। मैं फैंस तक पहुंचना चाहती थी और उनसे पूछना चाहती था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या कोई सिफारिशें हैं। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं।’
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 सीजन के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में प्रस्तावित है। नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों में 228 देसी-विदेशी कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय) और 355 देसी-विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं जबकि 7 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य देशों के हैं।