Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : सह मेजबान वेस्टइंडीज को सुपर-8 का टिकट, लगातार दूसरी हार के बाद न्यूजीलैंड लगभग बाहर

Social Share

टरूबा (त्रिनिदाद और टोबैगो), 13 जून। मध्य क्रम बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड की करिअर बेस्ट पारी (नाबाद 68 रन, 39 गेंद, छह छक्के, दो चौके) के बाद अल्जारी जोसेफ (4-19) व गुडाकेश मोती (3-25) की शानदार गेंदबाजी के सहारे सह मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली और कीवी टीम को अगले चरण में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया।

अंक तालिका

दो बार का पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज लगातार तीसरी जीत के सहारे ग्रुप सी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि पूर्व उपविजेता और पिछली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। वह अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से 84 रन से हार गया था। अफगानिस्तान दो मैचों में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

रदरफोर्ड ने नाबाद अर्धशतक से विंडीज को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

ब्रायन लारा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ट्रेंट बोल्ट (3-16) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने 13वें ओवर में 76 रनों के भीतर सात बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रदरफोर्ड ने इसके बाद आक्रामक अंदाज दिखाया और उनके नाबाद पचासे से कैरेबियाई टीम नौ विकेट पर 149 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई। इनमें रदरफोर्ड द्वारा अंतिम दो ओवरों में ठोके गए 37 रन शामिल थे।

जोसेफ व मोती ने कीवियों को सिर्फ 136 रनों पर समेट दिया

जवाबी काररवाई में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। जोसेफ व मोती सहित अन्य गेंदबाजों के सामने ग्लेन फिलिप्स (40 रन, 33 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि उनके अलावा फिन एलेन (26 रन, 23 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व मिशेल सैंटनर (नाबाद 21 रन, 12 गेंद, तीन छक्के) 20 के ऊपर पहुंच सके।

स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी 75 रनों पर सिमटी कीवी टीम को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। दो मैचों में खाता नहीं खोल सके न्यूजीलैंड को अपने अंतिम दो मैचों में युगांडा और पापुआ न्यू गिनी से खेलना है, लेकिन उसका सुपर-8 में प्रवेश लगभग असंभव है क्योंकि आज रात इसी मैदान पर अफगानिस्तान की पापुआ न्यू गिनी से मुलाकात होनी है, जिसमें जीत के सहारे अफगानी टीम सुपर-8 में पहुंच सकती है।

Exit mobile version