Site icon Revoi.in

सीएम योगी का अनोखा अंदाज : अयोध्या पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया, सेल्फी बना आकर्षण का केंद्र

Social Share

अयोध्या, 29 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को प्रस्तावित अयोध्या दौरे की तैयारियां परखने के लिए शुक्रवार को खुद राम नगरी का दौरा किया और मैदान का निरीक्षण किया, जहां पीएम की मेगा रैली होनी है। रैली स्थल के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी का अनूठा अंदाज दिखा, जब उन्होंने सेल्फी ली। उनका सेल्फी लेना आकर्षण का केंद्र बन गया और वह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीएम योगी ने इसी क्रम में राम मंदिर जाकर रामलला की पूजा-अर्चना भी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर भगवान हनुमान के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने रामलला का दर्शन किया और फिर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

 

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए शनिवार को अयोध्या आ रहे हैं। लगभग दो घंटे के दौरे में पीएम मोदी दो ट्रेनों – वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे और हवाई अड्डा परिसर के पास एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे।

इस बीच भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है और इसके मद्देनजर शहर में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पीएम मोदी सहित देश-दुनिया के अनेक गणमान्य लोग उस समारोह में शामिल होंगे।

शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले सूर्य स्तंभोंसे सजाया जा रहा

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है। तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 70 एकड़ के परिसर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा हरित क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा, ‘हरित क्षेत्र में ऐसे हिस्से शामिल हैं, जो बहुत घने हैं और इसके कुछ हिस्सों में सूरज की रोशनी भी मुश्किल से पहुंच पाती है। ग्रीन बेल्ट में लगभग 600 मौजूदा पेड़ संरक्षित हैं।’