Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी का पलटवार- राहुल गांधी का बयान UP और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश

Social Share

लखनऊ, 2 जुलाई। संसद में अयोध्या में विस्थापितों को दिये गये मुआवजे को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है। योगी ने कहा कि राहुल का बयान उप्र. और अयोध्या को बदनाम करने के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1733 करोड़ रुपए की धनराशि मुआवजे के तौर पर प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सोमवार शाम अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस बीच मुख्यमंत्री सूचना परिसर से अयोध्या में बांटे गए मुआवजे की विस्तृत जानकारी साझा की है।

इस क्रम में अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़, अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़, राम जन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़, भक्ति पथ में 23.66 करोड़, रामपथ में 114.69 करोड़, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़, रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख, एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़, एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ रुपये समेत अबतक कुल 21,548 व्यक्तियों, विस्थापितों को मुआवजा दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया।

Exit mobile version