Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी के विमान की आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, ब्रेकिंग सिस्टम में थी गड़बड़ी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 26 मार्च। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान की बुधवार की शाम आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जब वह आगरा में एक रैली को संबोधित करने के बाद राजधानी लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के लिए टेकऑफ करने के बाद पायलट ने विमान के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी पाई। इसके बाद विमान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने सीएम योगी को तुरंत दूसरे विमान से लखनऊ रवाना किया गया। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

विपक्ष पर राज्य के विकास में बाधा डालने का लगाया आरोप

इसके पूर्व योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर राज्य के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया।

सीएम योगी ने कहा कि पहले युवा पहचान के संकट से जूझ रहे थे, किसान आत्महत्या कर रहे थे और गरीब भूख से मर रहे थे। अपनी सरकार के तहत हुई प्रगति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह वही राज्य है, जहां युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी और जब वे राज्य से बाहर जाते थे, तो उन्हें पहचान का संकट होता था।

Exit mobile version