Site icon hindi.revoi.in

दीपावाली पर कटौतीमुक्त बिजली को लेकर सीएम योगी का निर्देश, जारी किए गए कंट्रोल रूम के नंबर

Social Share

लखनऊ, 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर धनतेरस से दीपावली तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे कटौतीमुक्त बिजली देने के तहत पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने बिजली कम्पनियों के उच्चाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली में कहीं कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं।

सभी विद्युत वितरण निगमों में कंट्रोल रूम स्थापित

कंट्रोल रूम सभी विद्युत वितरण निगमों में स्थापित किए गए हैं। शक्ति भवन स्थित पावर कारपोरेशन मुख्यालय पर मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज के अनुसार ये कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेंगे। कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी बिजली आपूर्ति पर नियमित नजर रखेंगे। चेयरमैन ने यह भी बताया कि कारपोरेशन ने 24 घंटे निर्बाध बिजली देने के लिए अनुमानित मांग के मुताबिक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है।

संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश

चेयरमैन एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं तथा निगम के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के मुताबिक सभी क्षेत्रों को कटौतीमुक्त विद्युत आपूर्ति की जाए। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें, साथ ही कटौतीमुक्त आपूर्ति बनी रहे इस दिशा में सक्रिय रहें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को तत्काल ठीक कर लें। निर्बाध आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को तत्काल दूर करने के लिए ट्रांसफार्मरों में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, उचित क्षमता के फ्यूज, अर्थिंग की जांच कर ली जाए। पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों को सक्रिय रखें।

उपभोक्ता बिजली कटने पर यहां कर सकते हैं शिकायतें :-

Exit mobile version