Site icon Revoi.in

सीएम योगी का उज्ज्वला लाभार्थियों को तोहफा – यूपी में दीपावली पर निःशुल्क मिलेगा एक गैस सिलेंडर

Social Share

बुलंदशहर, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में लगभग 232 करोड़ की 104 परियोजना का लोकार्पण और करीब 400 करोड़ से अधिक की 152 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों को मंच पर बुलाया और उन्हें चेक व मकानों की चाबी सौंपी। इसी क्रम में उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर एक गैस सिलेंडर फ्री में देने की घोषणा की।

ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 2017 से पहले अराजकता थी, अब दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आधी आबादी का 30 साल पुराना सपना साकार कर दिया है। महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में ला दिया है। सभी दलों ने इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है, जबकि प्रधानमंत्री ने इसे साकार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने नए भारत को देखा है। पीएम मोदी के राज में हमने शक्तिशाली और वैभवशाली भारत को देखा है। यही भारत 2014 से पहले असुरक्षा का भारत था। घुसपैठिए घुसपैठ करते थे। इस नए भारत में जाति-मजहब के आधार पर काम नहीं, बल्कि समान अधिकार से लाभ मिला है।’

पारुल और अनु को बनाया जाएगा डिप्टी एसपी

सीएम योगी ने कहा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियां – पारुल चौधरी और अन्नू रानी बीते एशियाई खेलों से देश के लिए मेडल लेकर आई हैं। सरकार इन्हें तीन करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी की नौकरी देगी। जल्द ही हम एक आयोजन में सभी खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। गोल्ड मेडल पाने वाले यूपी के खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक जीतने वालों को 1.50 करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।’

सिर्फ यूपी में ही दिए गए एक करोड़ 75 लाख सिलेंडर

उन्होंने कहा, ‘हर परिवार को पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिया है। हमने भी कहा है कि इन्हें इस दिवाली एक मुफ्त सिलेंडर दिये जाएंगे। देश में लगभग दस करोड़ लोगों को रसोई गैस सिलेंडर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में ही सिर्फ एक करोड़ 75 लाख सिलेंडर दिए गए। देश के अंदर चार करोड़ गरीब परिवारों को उनके सिर पर छत दी गई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख आवास दिए गए हैं। आजादी के बाद से ये वंचित रहे। साथ ही देश में 12 करोड़ शौचालय और उत्तर प्रदेश में पौने तीन करोड़ शौचालय के माध्यम से नारी गरिमा की सुरक्षा की गई।