लखनऊ, 15 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के मौके पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का तोहफा दिया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की गरीब और वंचित महिलाओं को प्रति वर्ष दो मुफ्त LPG सिलेंडर रिफिल दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,500 करोड़ की राशि खर्च होगी
लोक भवन में आज आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण किया। दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा, ‘जिस रसोई गैस के लिए आपको पैसे देने होते है, यूपी सरकार ने तय किया कि सालभर में दो सिलेंडर मुफ्त में देने का काम करेंगे। वही, हमने आज भी किया है।’
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/m1mdOgQVTx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2025
वर्ष 2016 में हुई थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत
देखा जाए तो गरीब परिवारों को आर्थिक राहत और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसका मकसद ग्रामीण और गरीब परिवारों को लकड़ी, कोयला जैसे पारंपरिक ईंधन से मुक्ति दिलाकर LPG जैसे स्वच्छ ईंधन तक पहुंचाना था। इससे महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ा है।
पहले चरण में 1.23 करोड़ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को लाभ मिलेगा
इधर, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन मिल चुका है, जो इस योजना को लागू करने में अग्रणी है। इस योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दो चरणों में दिए जाएंगे। पहला चरण अक्टूबर, 2025 से दिसम्बर 2025 तक और दूसरा चरण जनवरी, 2026 से मार्च, 2026 तक चलेगा। इसके लिए योगी सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का बजट रखा है। पहले चरण में 1.23 करोड़ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
लोक-कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ जरूरतमंदों, गरीबों एवं वंचितों को उपलब्ध करवाए और जब अच्छी सरकार आती है तो लोकमंगल की कामना के साथ सबके हित के बारे में सोचती है।
इसी पावन भाव के साथ @UPGovt ने वर्ष में दो बार होली और दीपावली… pic.twitter.com/0bPNXMoGGr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2025
भुगतान के 3-4 दिनों बाद आधार से जुड़े बैंक खाते में सब्सिडी जमा होगी
लाभार्थी सिलेंडर की कीमत चुकाएंगे और 3-4 दिनों में सब्सिडी उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा हो जाएगी। 5 किलो के सिलेंडर वाले लाभार्थी भी 14.2 किलो का सिलेंडर ले सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन बाकी है, उनके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तेल कम्पनियां SMS भेजकर और कैंप लगाकर आधार सत्यापन कर रही हैं.
इसके लिए विशेष ऐप और अतिरिक्त लैपटॉप की व्यवस्था की गई है। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी निगरानी होगी। राज्य और जिला स्तर पर समितियां बनाई गई हैं, जो नियमित समीक्षा करेंगी। शिकायत निवारण के लिए भी विशेष व्यवस्था है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ताओं को पूर्ण मात्रा में गैस मिले।
सीएम का सख्त संदेश – बेटी की सुरक्षा और दंगाइयों पर कड़ा प्रहार
उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा और त्योहारों में शांति भंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। कहा, ‘यदि बेटी की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, तो यमराज अगले चौराहे पर खड़े मिलेंगे। बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाला यमराज का टिकट कटवाने को तैयार रहे।’ उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों में रंग में भंग डालने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में सभी समुदायों के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार उस भाषा में जवाब देना जानती है, जो दंगाई समझते हैं।’ सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ अपने परिवार और रिश्तेदारों के बारे में सोचती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी सरकारों ने विकास के पैसों की लूट की और नौजवानों की नौकारियां छीनीं।

