Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी जन्मदिन आज: PM मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने बोला- Happy Birthday

Social Share

लखनऊ, 5 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 52 साल के हो गए हैं। जन्मदिन की खुशी के बीच लोकसभा चुनाव में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सीटें कम होने से सीएम योगी के जन्मदिन का जश्न फीका पड़ता नजर आया। हालांकि इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित कई भाजपा नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया मंच एक्स पर बधाई दी।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वे उत्तर प्रदेश की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।

वहीं, अमित शाह ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।’

पीयूष गोयल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- ‘आपके नेतृत्व में राज्य में सुशासन और विकास को नई ऊंचाइयां मिली हैं। ईश्वर से आपके कुशलतम दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’

वहीं नरेंद्र मोदी के पोस्ट पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा, ‘आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए अथाह प्रेरणा का स्रोत हैं. आपके यशस्वी मार्गदर्शन में विरासत और विकास को संजोए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना साकार हो रही है. शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार!’।

Exit mobile version