Site icon Revoi.in

अमरोहा में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हमने माफिया तत्वों की ढोलक बजा दी है

Social Share

अमरोहा, 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीक बन रहा है। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने अमरोहा पहुंचे श्री योगी ने कहा कि मौजूदा नगर निकाय चुनाव डबल इंजन के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने का चुनाव है।

नगर निकाय में नगरपालिका अध्यक्ष के साथ सभासद भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हों, इसलिए जनता से वोट की अपील करने यहां आया हूं क्योंकि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ विकास की योजनाएं भाजपा की पहचान बन गई हैं। सीएम योगी ने कहा कि कभी अमरोहा में दंगे हुआ करते थे,आज अमरोहा में भव्य महोत्सव होते हैं’।

अमरोहा ने ढोलक में पहचान बनाई है, तो हमने माफियाओं की ढोलक बजा दी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में अब कर्फ्यू नहीं लगता, कांवड़ यात्रा शान से निकलती है’ क्योंकि उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल है। हर तबके को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अन्य योजनाओं के साथ ही 54 लाख गरीब परिवारों को आवास मिला है।