Site icon hindi.revoi.in

विपक्ष के महागठबंधन पर सीएम योगी का हमला, बोले – ‘यह पीएम नहीं, बल्कि देश के खिलाफ साजिश है’

Social Share

वाराणसी, 26 जून। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिन लोगों में कभी बोलचाल नहीं थी, वे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए एक मंच पर दिखाई दे रहे हैं। यह किसी पीएम के खिलाफ नहीं, बल्कि देश के खिलाफ साजिश है।

सीएम योगी ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सोमवार की शाम यहां जगतपुर इण्टर कॉलेज के मैदान पर भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। समय आने पर उन्हें जवाब भी देना होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। पीएम के अमेरिका व मिस्र के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का अमेरिकी राष्ट्रपति व संसद ने जिस तरह स्वागत किया, वह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गौरव और न भूलने वाला पल है। मिस्र ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पीएम मोदी को दिया।

प्रधानमंत्री वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा रहे

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं जबकि विपक्ष उनके खिलाफ षड्यंत्र करने के लिए एड़ी चोटी लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव आ रहा है। विकास कार्यों को जारी रखने के लिए फिर से बहुमत के साथ हमें पीएम को एक बार फिर संसद में भेजना होगा।

लोकतंत्र का गला घोंट रहे लोहिया-जेपी के शिष्य

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पटना में आयोजित महागठबंधन की बैठक में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि जो अपने आपको जेपी व लोहिया का शिष्य बोलते थे और उनके नाम पर जिंदगीभर राजनीति की, गैर कांग्रेसी राजनीतिक नेतृत्व को समर्थन दिया, आज वे उनके कुशासन को भूलकर लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए उनसे ही हाथ मिला रहे हैं। कांग्रेस के साथ देश के खिलाफ षडयंत्र रचने में शामिल हो रहे हैं।

आतंकवाद व नक्सलवाद अतीत बना

सीएम योगी ने कहा कि भारत अपने अभूतपूर्व कार्यों से वैश्विक मंच पर उभर रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। दुश्मन देश भारत की ओर से देखने से पहले सौ बार सोचता है। सेवा व सुशासन से देश के अंदर सुरक्षित माहौल बना है। नागरिकों की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। अब आतंकवाद व नक्सलवाद अतीत बनता जा रहा है।

काशी इंफ्रास्ट्रक्चर का मॉडल बनी

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में हुए विकास कार्यों को भी गिनाते हुए कहा कि काशी देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का मॉडल बनी है। काशी में फोरलेन व सिक्सलेन सड़कें हों या स्वास्थ्य सुविधाएं, सभी का गुणगान विश्वस्तर पर हो रहा है। लहरतारा कैंसर अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों में यहां 70 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया। जाम का समाधान लगभग हो चुका है। देश का पहला रिवर इनलैंड वाटर वे विकसित किया गया, जो यहां के उद्योग के लिए संजीवनी साबित होने जा रहा है। किसानों के उत्पाद विश्वभर भेजे जा रहे हैं।

योजनाओं में पक्षपात नहीं

सीएम ने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि 2014 से अब तक केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को कभी जाति या मजहब के आधार पर नहीं बांटा गया। पहली बार शपथ लेते वक्त ही पीएम ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के संकल्प से हर वर्ग को संतृप्त करने का निर्णय लिया था। उसका परिणाम है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज पहुंचा। मुफ्त में कोरोना वैक्सीन हो या कोरोना जांच पीएम के उसी संकल्प की वजह से पूरा हो पाया। 3.5 करोड़ लोगों को पीएम आवास, 12 करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि दी जा रही है।

Exit mobile version