Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी का आरोप – सपा शासन में मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर दंगाइयों का किया जाता था महिमामंडन

Social Share

कन्नौज, 11 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां राज्य की पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (SP) के शासन में मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन किया जाता था, लेकिन अब नए भारत के नए उत्तर प्रदेश ने दिखा दिया है कि दंगाइयों से कैसे निबटा जाता है।

कन्नौज से कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, इसलिए अखिलेश उतरे

सीएम योगी ने कन्नौज लोकसभा सीट के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में करिया झाला का मैदान झींझक, रसूलाबाद में आयोजित जनसभा के दौरान विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। सपा ने पहले एक व्यक्ति को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया। इसके बाद दूसरे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया। तीसरे उम्मीदवार की घोषणा की गई तो उसने इनकार कर दिया। जब कोई नहीं मिला तो सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं।’

‘सपा गोली चलवाती है और भाजपा मंदिर बनवाती है’

सीएम योगी ने सुब्रत पाठक को फिर से दिल्ली भेजने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा रामभक्तों पर गोली चलवाती थी, आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी। लेकिन भाजपा राम मंदिर बनवाती है। उन्होंने कहा कि नया भारत केवल बोलता ही नहीं, करके दिखाता भी है।

‘कांग्रेस और सपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं

उन्होंने कहा, “भाजपा जब ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा दे रही थी, तब सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाने की बात करते थे और कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सपा के शासन में अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था। कांग्रेस ने देश और सपा ने उप्र की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तथा दोनों ही दल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस और सपा अपने-अपने परिवार को धन-संपदा से परिपूर्ण करने के लिए मैदान में हैं तो भाजपा राष्ट्रहित के लिए चुनाव लड़ रही है, भाजपा का संकल्प देश के लिए है।”

भारत और आमजन के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे रामद्रोही

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ राम भक्त तो दूसरी तरफ रामद्रोही हैं और ये रामद्रोही भारत और आमजन के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार के साथ राम भक्त नया इतिहास बनाना चाहते हैं, ये राम भक्त भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत, विकसित, आत्मनिर्भर और खुशहाल भारत बनाना चाहते हैं। दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में एक नया, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा तथा उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत की आर्थिक तरक्की के इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा।

Exit mobile version