Site icon Revoi.in

सीएम योगी का आरोप – कांग्रेस का इतिहास संविधान का गला घोंटने का रहा है

Social Share

लखनऊ, 30 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) के प्रमुख घटक कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल का इतिहास बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का गला घोंटने का रहा है।

सीएम योगी ने यहां कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में सेंधमारी कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण देने की कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन की मंशा देश की जनता सफल नहीं होने देगी।

लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट मिलने पर भाजपा द्वारा संविधान बदलने के कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां बातचीत में कहा “इससे बड़ा सफेद झूठ दूसरा नहीं हो सकता। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के दलों के इतिहास के बारे में हर व्यक्ति जानता है। कांग्रेस का इतिहास बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का गला घोंटने का रहा है।”

सीएम योगी ने कहा कि 1950 में देश का संविधान लागू हुआ और कांग्रेस ने लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लगातार यह प्रयास किये कि वह संविधान को अपने तरीके से इस्तेमाल करें।”

कांग्रेस को जनविरोधी करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का शासन जनता के लिए है, लेकिन कांग्रेस ने कभी यह प्रयास नहीं किया कि जनभावनाओं का सम्मान हो। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देश में लागू आपातकाल की याद दिलाते हुए योगी ने कहा ”…और ‘इमरजेंसी’ को देश की जनता आज भी कभी नहीं भूली। यह भी देश के संविधान का गला घोंटने जैसा है।” उन्होंने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय में कांग्रेस के हर कार्य में समाजवादी पार्टी का समर्थन होने का आरोप लगाया।

पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर जाने से पहले मंगलवार को गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में सेंधमारी कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण देने की कांग्रेस, सपा और इंडिया गठबंधन की मंशा देश की जनता सफल नहीं होने देगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के आरक्षण की विरोधी है क्योंकि धर्म-मजहब के आधार पर भारत के विभाजन का दंश आम जनता झेल चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के लाभ की पक्षधर है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व पूरी तरह फेल हो चुका है तथा कांग्रेस के लोग ही पार्टी के नेतृत्व पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

योगी ने कहा कि यही कारण है कि कहीं कांग्रेस प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं, कहीं प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे रहे हैं तो कहीं घोषित प्रत्याशी अपनी उम्मीदवादी वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसके चलते अपनी खीझ मिटाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व और उनके बचे खुचे नेता ऊलजलूल और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।