मुंबई, 1 जून। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ तीन जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। गुरुवार, दो जून को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ में लोकभवन में होगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ यह फिल्म देखेंगे। इस दौरान फिल्म निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद होंगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार अक्षय कुमार कर रहे है। वहीं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं।
टीम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ इस वक्त अपने फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही है। इसी क्रम में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर दो दिन पूर्व काशी में गंगा में डुबकी लगाते हुए देखे गए थे। साथ ही इन्होंने गंगा घाट पर आरती भी की थी। तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। फिल्म की पूरी टीम वाराणसी से सोमनाथ मंदिर गई।
फिल्म तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
गौरतलब है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी और मोहम्मद गोरी के साथ युद्ध करते हुए पृथ्वीराज की वीरता देखने को मिलेगी। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा काका कान्हा की भूमिका में संजय दत्त, चंद वरदाई के किरदार में सोनू सूद और मानव विज ने मोहम्मद गोरी की भूमिका निभाई है। साक्षी तंवर और आशुतोष राणा भी अपनी मुख्य भूमिका में हैं।