लखनऊ, 3 जनवरी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मायानगरी मुंबई से उत्तर प्रदेश (यूपी) के चौमुखी विकास की नींव को और मजबूत करने के लिए पांच जनवरी को वहां जाएंगे। सीएम योगी का देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होने वाला यह दौरा कई मामलों में उत्तर प्रदेश के लिए बेहद खास है।
मुख्यमंत्री की अगुआई में मुंबई से यूपी में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने को लेकर पांच जनवरी को घरेलू रोड शो शुरू होगा। इस रोड शो के जरिये सीएम योगी यूपी के विकास के कई एजेंडे सेट करने के लिए बड़े औद्योगिक घरानों के मुखियाओं और फिल्म स्टारों से मिलेंगे। इसके साथ ही वह बैंकर्स और फिनटेक प्लेयर्स के साथ भी बैठक करेंगे।
इन औद्योगिक घरानों से बैठके करेंगे सीएम योगी
मुंबई में सीएम योगी के रोड शो की शुरुआत बैंकर्स और फिनटेक प्लेयर्स के साथ होगी। इसके बाद वह देश के प्रमुख उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे, जिसमें आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अम्बानी, पिरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन अजय कुमार पीरामल, टोरंट पॉवर के एमडी जिनल मेहता व हीरानन्दानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी शामिल रहेंगे।
बताया जाता है कि इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रमुख बिजनेसमैनों के साथ बैठक होगी, जिनमें टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन जी, पारले एग्रो के चेयरमैन प्रकाश चौहान और एमडी शॉओना चौहान, हिन्दुजा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन अशोक पी हिन्दुजा, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी अडानी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड के सीईओ करन अडानी, वोकचार्ट के चेयरपर्सन हबील एफ खोराकीवाला, इंडियन मर्चेंट चैम्बर के प्रेसिडेंट अनन्त सिंघानिया, कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल के डॉक्टर तुषार मोतीवाला, हिन्दुस्तान यूनिवर लिमिटेड के सीईओ व एमडी संजीव मेहता शामिल होंगे. फिल्म स्टारों के साथ भी सीएम यूपी के नोएडा में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा करेंगे।
उद्यमियों और फिल्म स्टारों के साथ होने वाली बैठकों में मुख्यमंत्री उन्हें फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने का न्योता देंगे। इसके साथ ही उन्हें यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित भी करेंगे और उन्हें यूपी में बदले माहौल और सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं और अनुदानों की जानकारी भी देंगे।
योगी मुंबई में देश के शीर्ष उद्यमियों से मुलाकात कर यूपी के नए क्षेत्रों में निवेश की राह भी तैयार करेंगे। योगी का मुंबई दौरा आत्मनिर्भर यूपी और प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर एकोनामी बनाने तथा यूपी में 17 लाख करोड़ रूपये के औद्योगिक निवेश करने के तय किये गए लक्ष्य को हासिल करने के लिहाज से काफी अहम होगा।
सीएम योगी के रोड शो का कार्यक्रम
रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नन्दी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रवींद्र जायसवाल भी शामिल रहेंगे। इनके अलावा उद्योग विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मुंबई जाएंगे।