Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव, 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Social Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के टिकट पर गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से टिकट दिया गया है। भाजपा महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की।

धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेंस कॉन्फ्रेस के दौरान ही कुल 107 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी की। इनमें पहले चरण के 58 में 57 और दूसरे चरण के 55 में 48 उम्मीदवारों के अलावा सीएम योगी (छठा चरण) और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (पांचवां चरण) के नाम शामिल हैं।

63 मौजूदा विधायक बनाए गए उम्मीदवार, 20 फीसदी के नाम पहली सूची में नहीं

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज जो सूची जारी की गई है, उनमें 63 मौजूदा विधायकों को पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया है। करीब 20 प्रतिशत वर्तमान भाजपा विधायकों के नाम पहली सूची में नहीं हैं। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि राज्‍य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मथुरा से फिर प्रत्‍याशी बनाया गया है जबकि उत्‍तराखंड की पूर्व राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा-ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की उम्‍मीदवार होंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात करें तो इसके पहले मथुरा, अयोध्या और काशी (वाराणसी) जैसी सीटों से उनके चुनाव में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। कुछ दिनों पहले मीडिया में यह रिपोर्ट भी जारी हुई की अयोध्या से सीएम योगी का चुनाव लड़ना तय हो गया है। फिलहाल अब गोरखपुर से उनके चुनाव लड़ने की अधिकृत घोषणा कर दी गई है।

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने उतर रहे सीएम योगी

गौरतलब है कि पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने उतर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ अब तक भाजपा के सदस्य नहीं थे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह केवल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी स्वीकार कर ली है। उन्होंने इससे पहले कभी विधानसभा चुनाव भले ही नहीं लड़ा। लेकिन वह मुख्यमंत्री बनने से पहले वह पांच बार गोरखपुर से सांसद रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से टिकट

वहीं, उप मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार में ओबीसी चेहरा केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कैराना से मृगांका सिंह, थानाभवन से सुरेश राणा, शामली से तेजेंदर सिंह, बुढाना से उमेश मालिक, सरधना से संगीत सोम,  गढ़ मुक्तेश्वर से हरेंद्र तेवतिया, जेवर से धीरेंद्र सिंह, दादरी से तेजपाल नागर, खैर से अनूप प्रधान, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ केंट से अमित अग्रवाल, बागपत से योगेश धामा, कोल से अनिल पराशर, नोएडा से पंकज सिंह, किठौर से सत्यवीर त्यागी और अतरौली से कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह शामिल हैं।

Exit mobile version