लखनऊ, 8 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड भूमाफिया के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि सभी राजस्व अभिलेखों की जांच की जा रही है और अवैध रूप से कब्जाई गई वक्फ की एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।
सीएम योगी ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि सनातन धर्म की ऊंचाई आसमान से भी ऊंची और समुद्र से भी गहरी है। इसकी तुलना धर्म से करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा संविधान की अवहेलना की है। जो राम मंदिर के दर्शन करने नहीं जाएगा, उसे अपने कर्मों की सजा भुगतनी पड़ेगी।
अखिलेश को राम मंदिर जाने का नैतिक अधिकार नहीं
सपा मुखिया पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश को राम मंदिर जाने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने अयोध्या के साथ अनैतिक व्यवहार किया। अखिलेश तो विरासत और विकास के विरोधी हैं। संभल में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया। 24 नवम्बर को जबरन माहौल खराब किया गया। आपातकाल में संविधान का गला घोंटा गया।
‘हमारे पास 5000 साल का इतिहास, समाज को इस मुद्दे पर खड़ा होना चाहिए‘
सीएम योगी ने कहा, ‘संभल में दसवें कल्कि अवतार के रूप में हमारे पास 5000 साल का इतिहास है। समाज को इस मुद्दे पर खड़ा होना चाहिए। संभल की हत्या इस्लामिक कारणों से हुई। संभल में 209 हिन्दुओं की हत्या कर दी गई। पिछली सरकारों ने किसी भी हत्या के मामले में कोई काररवाई नहीं की और ऐसे लोग शांति का संदेश लेकर घूम रहे हैं।’
‘पुराने घाव का इलाज होना चाहिए, एक बार उचित सर्जरी जरूरी‘
सीएम योगी ने कहा कि हिन्दू धार्मिक स्थलों को नष्ट कर दिया गया और ऐसे लोग शांति का संदेश लेकर घूम रहे हैं। एक बार उचित सर्जरी होना जरूरी है। पुराने घाव का इलाज होना चाहिए अन्यथा वह कैंसर बन जाता है। कीमो-रेडियोथेरेपी का कोई असर नहीं होता। एक बार उचित सर्जरी होना जरूरी है।
उन्होंने अंत में कहा कि विवादों को खत्म करना जरूरी है। लोगों को सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए अन्यथा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कुम्भ राष्ट्रीय एकता और हिन्दू एकता का पूरक है। योगी ने कहा, ‘मैं घर वापसी का पक्षधर हूं, जो लोग दिल से वापस आना चाहते हैं, उनका स्वागत है।’