Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर में फंसे UP के छात्रों का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, गृह विभाग को दिए मदद करने के निर्देश

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 7 मई। देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में उत्तर प्रदेश के कई छात्र फंसे हुए हैं। एनआईटी इंफाल में पढ़ने वाले छात्रों ने सीएम योगी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि उन्हें हॉस्टल में केवल एक वक्त का खाना और पीने के लिए एक बोतल पानी ही दी जा रही है।

इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मणिपुर में सरकार के अधिकारियों से वार्ता कर छात्रों को सकुशल यूपी वापस लाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह ने मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर हर संभव मदद का अनुरोध किया है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार के साथ छात्रों को वापस लाने के लिए समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version