Site icon hindi.revoi.in

महाकुम्भ 2025 : सीएम योगी ने कैबिनेट के अपने सहयोगी मंत्रियों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Social Share

महाकुम्भ नगर, 22 जनवरी। प्रयागराज महाकुम्भ में आज हुई यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएमद्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के अपने सभी सहयोगी मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया। संगम में स्नान के उपरांत सीएम योगी ने मां गंगा का पूजन-अर्चन व आरती का पुण्य लाभ अर्जित किया।

मुख्यमंत्री योगी ने इस पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए आस्था और भारतीय संस्कृति की महिमा का उल्लेख किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महाकुम्भ  2025 के महासमागम में त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी का कल्याण करें।’ स्नान के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने संगम पर पूजा-अर्चना की और प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया।

महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले

इससे पहले सीएम योगी ने महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी। बैठक के बाद सीएम योगी ने घोषणा की कि हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रदेश में 62 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे।

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति को फिर से नया रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति के 5 साल पूरे हो चुके हैं। इसे नवीनीकृत किया जाएगा। साथ ही, निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।’

Exit mobile version