Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने कसा तंज – पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं, अखिलेश यादव को बताया यूपी का राहुल गांधी

Social Share

लखनऊ, 19 फरवरी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र में न सिर्फ इसका जवाब दिया वरन अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

‘राहुल गांधी यदि देश में भाजपा की जीत की गारंटी हैं तो यूपी में अखिलेश’

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि आप भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे हैं। उन्होंने अखिलेश पर देश के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और उनकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कर डाली। अखिलेश पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता है। राहुल गांधी अगर देश में भाजपा की जीत की गारंटी हैं तो यूपी में अखिलेश भी।

मुख्यमंत्री योगी ने एक अखबार की कटिंग दिखाते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा देश कभी विकसित भारत नहीं बन सकता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भावना रखने लगा है। इसलिए ही देश अब कहने लगा है कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश में भाजपा की जीत की गारंटी है तो यूपी में अखिलेश यादव की उपस्थिति निश्चित ही भाजपा की जीत की गारंटी है। यह गारंटी उपचुनाव ने दे दिया है।’

‘महाकुम्भ को लेकर अपनी बातों को शालीनता के साथ रखें’

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं विनम्रता से कहूंगा कि महाकुम्भ को लेकर अपनी बातों को शालीनता के साथ रखें। तीर्थ यात्राएं होती आई हैं। हज यात्राएं भी होती हैं। इन्हें बदनाम मत कीजिए। जो लोग जीवित हैं, उन्हें भी मरने वालों में मत गिनिए। भगदड़ ही नहीं, महाकुम्भ से लौट रहे लोगों के साथ हुए हादसों को लेकर भी सरकार की पूरी संवेदना है। घटनाओं की जांच के लिए ही न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। आयोग अपनी जांच में जुटा है।

‘भगदड़ का कोई गुनहगार होगा तो बख्शा नहीं जाएगा’

सीएम योगी ने कहा, ‘सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करूंगा कि भगदड़ का कोई गुनहगार होगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कहीं भी छिपा होगा। किसी भी स्तर पर होगा, कितना ही बड़ा होगा, बचेगा नहीं। यह आयोजन किसी पार्टी या सरकार का नहीं है। हम लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। यह आयोजन सनातन धर्म का है। यह आयोजन भारत और समाज का है। सनातन धर्म और भारत को बदनाम मत कीजिए।’

Exit mobile version