Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने घोसी में सपा पर साधा निशाना, बोले – पहले AK-47 लहराते थे, अब माफिया मांग रहे जान की भीख

Social Share

मऊ, 2 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट के लिए पांच सितंबर को प्रस्तावित उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के समर्थन में शनिवार को यहां एक जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘2017 से पहले यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट थी। प्रदेश में पहले माफिया AK-47 लहराते थे। भाजपा सरकार आने के बाद अब माफिया जान की भीख मांग रहे हैं।’ यही नहीं, सीएम योगी ने 2005 में हुए मऊ दंगे का भी जिक्र किया, जब सपा की सरकार थी।

केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं

मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों को गैस कनेक्शन पर 200 की सब्सिडी दी जा रही है। देश और प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका विकास हो रहा है। 1.57 करोड़ घरों में फ्री बिजली कनेक्शन पहुंचा है। डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के 55 लाख आवास बनाकर दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। करीब 30 मिनट के संबोधन के दौरान सीएम योगी ने मौजूद जनता से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को जिताने की अपील भी की। इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर मौजूद थे।

Exit mobile version