Site icon hindi.revoi.in

अचानक गाजियाबाद की एक सोसायटी में पहुंचे सीएम योगी, बच्चों के साथ खिंचाई फोटो

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गाजियाबाद, 27 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान गाजियाबाद की एक सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन का दौरा किया है। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और शुक्रवार देर रात वह अचानक राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी का निरीक्षण करने पहुंच गये और वहां पहुंचकर लोगों ने उनका हालचाल जाना।

इस तरह से देर रात अचानक प्रदेश के मुखिया को अपने बीच खड़ा देख लोग हैरान रह गये और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए इस नजारे को तस्वीरों में कैद करने लगे। इस बीच वहां मौजूद बच्चों को मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलाया और बच्चे उनके पास ही जाकर खड़े हो गये। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर आर्शीवाद दिया और झुककर कान में कुछ पूछा भी इसी बीच कुछ बच्चे उत्सुकता में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आये। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न परियोजाओं का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री के राजनगर एक्सटेंशन जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कराए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इसके योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग जुट गए।

कई बच्चे भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे, जिन्हें उन्होंने निराश नहीं किया। सोसाइटी के गेट से फ्लैट तक आने जाने के दौरान मुख्यमंत्री बच्चों से मिले और यहां के निवासियों से भी हाथ मिलाया। सभी बच्चों के नाम के साथ हाल-चाल भी पूछा। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचाई।

Exit mobile version