लखनऊ, 9 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार,10 फरवरी को कराए जाने वाले पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
सीएम योगी ने ट्विटर जारी शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन लिखा है, ‘पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने… कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।’
पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने,
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके,
श्रम जिनका अविराम है।विजय सुनिश्चित होती उनकी,
घोषित यह परिणाम है॥ pic.twitter.com/GoOEjnfiwZ— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
अराजकता फैलाने वालों की गर्मी 10 मार्च के बाद शांत करेगी बीजेपी सरकार
इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के बिलारी में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निबटा गया है। ये फिर से गरम दिख रहे हैं। 10 मार्च के बाद फिर से बीजेपी सरकार आने दीजिए, इनकी गर्मी को शांत करने का काम सरकार करेगी।
यूपी की अहमियत : लखनऊ राजभवन में सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख टहलते दिखे पीएम मोदी
11 जिलों की 58 सीटों पर होगी पहले चरण की वोटिंग
इस बीच निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में कुल 2.28 करोड़ मतदाता 11 जिलों की 58 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं।