Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने कहा – धार्मिक भाव आने से बढ़ा यूपी का पर्यटन, मथुरा व काशी में गोवा से 16 गुना ज्यादा पर्यटक

Social Share

मथुरा/आगरा, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी पर्यटन में नंबर वन बन गया है। मथुरा और काशी में इस बार गोवा से 16 गुना ज्यादा पर्यटक आए। मथुरा-वृंदावन में छह करोड़ तो काशी में सात करोड़ ने भ्रमण किया जबकि गोवा में केवल 80 लाख पर्यटक पहुंचे। वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी अपने संबोधन के दौरान ये आंकड़े रखे। इससे पहले उन्होंने बाढ़ का हवाई सर्वे कर अधिकारियों को बेहतर सुविधाओं का निर्देश भी दिया।

सीएम योगी ने कहा कि ब्रज के कण-कण में श्रीकृष्ण का वास है। पर्यटकों के आने के मामले में उत्तर प्रदेश छह साल पहले देश में तीसरे स्थान पर था, उस समय गोवा नंबर एक था। लेकिन इस बार के आंकड़ों में स्थिति बिल्कुल उलट है। इससे पता चलता है कि लोग धर्म के साथ जुड़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीब से गरीब लोगों को लाभ मिला है। प्रदेश सरकार ने भी जन आरोग्य योजना के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी है। सरकारी या निजी हॉस्पिटल के अलावा चैरिटेबल हॉस्पिटलों के जुड़ने से ये काम और आसान हो जाता है। सीएसआर फंड का इस्तेमाल भी इसमें हो तो और बेहतर करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले सीएम ने श्रीरामकृष्ण मिशन संस्था के 125 वर्ष सेवा के पूरे होने और इस अवसर पर वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में पीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह मशीन आसपास के 18 जिलों में केवल रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ही है। इससे कैंसर मरीजों को केवल आठ हजार रुपये में बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में अभी और सुधार करना है। इसके लिए निरंतर प्रयास जरूरी है।

Exit mobile version