Site icon Revoi.in

सीएम योगी बोले – यूपी की पहचान ‘अराजकता’ से बदलकर ‘विकास के मॉडल’ की हो गई

Social Share

कानपुर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश की पहचान ‘अराजकता’ से बदलकर ‘विकास के मॉडल’ की हो गई है। यहां आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2017 से पूर्व, उत्तर प्रदेश अपनी पहचान को लेकर हताश था क्योंकि अराजकता चरम पर थी। अराजकता उत्तर प्रदेश की पहचान बन गई थी। हर त्यौहार से पहले दंगे हुआ करते थे। बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।’

सीएम योगी ने कहा, ‘वह ऐसा समय था, जब कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता था और पहचान का संकट झेलने वाले युवा इस राज्य को छोड़कर चले गए। इन प्रतिकूल स्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्द को समझा और उनकी अपील पर लोगों ने प्रदेश में भाजपा की सरकार चुनी। आज उत्तर प्रदेश ने निर्णय किया कि विकास का मॉडल क्या होना चाहिए, सुशासन और कानून व्यवस्था कैसी होनी चाहिए।’