Site icon hindi.revoi.in

जनता दर्शन में आए लोगों से बोले सीएम योगी – हर जरूरतमंद, पीड़ित की मदद के लिए सरकार तत्पर

Social Share

गोरखपुर, 8 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रुपयों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी घर की बिटिया की शादी नहीं रुकेगी। साथ ही किसी मरीज का इलाज धन की कमी से बाधित नहीं होगा। न तो घबराएं और न ही परेशान हों। हर जरूरतमंद, पीड़ित की मदद के लिए सरकार तत्पर है।

गोरखनाथ मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने शनिवार को आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। सीएम ने हर फरियादी की समस्याओं को सुनते हुए सभी को आश्वस्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं।

भू-माफिया के खिलाफ करें काररवाई

अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। साथ ही जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी काररवाई की जाए।

Exit mobile version