Site icon Revoi.in

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए राज्‍य की पिछली सरकारें जिम्मेदार : योगी आदित्‍यनाथ

Social Share

गोरखपुर, 5 दिसंबर। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि राज्‍य की पिछली सरकारें पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने रविवार को यहां संवाददातों से बातचीत में यह बात कही।

पीएम मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर में करेंगे एम्स और उर्वरक संयंत्र का लोकार्पण

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) और उर्वरक संयंत्र का लोकार्पण करेंगे और सीएम योगी लोकार्पण समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में आए थे।

सिर्फ 5 वर्षों के अंदर दोनों संस्‍थानों का निर्माण कार्य पूरा

सीएम योगी ने कहा कि सात दिसंबर का दिन पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के विकास में काफी महत्‍व रखता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में एम्स और उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी थी। उन्‍होंने कहा कि केवल पांच वर्षों के अंदर इन दोनों संस्‍थानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

राज्य की किसी भी सरकार ने 26 वर्षों तक उर्वरक संयंत्र पर ध्यान नहीं दिया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उर्वरक संयंत्र 1990 में बंद कर दिया गया था और इसके बाद राज्‍य की किसी भी सरकार ने इस पर अगले 26 वर्ष तक कोई ध्‍यान नहीं दिया। उन्‍होंने कहा कि उर्वरक संयंत्र से किसानों के लिए खाद तैयार करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गोरखपुर चिकित्‍सा महाविद्यालय में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय चिकित्‍सा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।