Site icon hindi.revoi.in

पुलिस झंडा दिवस पर सीएम योगी बोले – ‘यूपी पुल‍िस पर हमें गर्व’

Social Share

लखनऊ, 23 नवम्बर। यूपी के सभी ज‍िलों में आज यानी बुधवार को थानों, पुल‍िस चौकियों व सभी पुल‍िस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी डीएस चौहान ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ फ्लैग पिन लगाया और सीएम योगी को प्रतीक च‍िह्न भी सौंपा। मुख्‍यमंत्री योगी ने ट्वीट कर प्रदेश की पुल‍िस को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुल‍िस पर हमें गर्व है। जय हिंद! प्रत‍िवर्ष 23 नवम्बर को यूपी में पुल‍िस झंडा द‍िवस मनाया जाता है। बता दें क‍ि यूपी पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है। जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।

23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा, ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।

Exit mobile version