Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी बोले – सनातन धर्म को कोई खत्म नहीं कर सकता, मुगल बादशाह औरंगजेब भी ऐसा नहीं कर सका

Social Share

लखनऊ, 7 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोई भी ‘सनातन धर्म’ को खत्म नहीं कर सकता। यहां तक कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी सनातन धर्म को उखाड़ नहीं सका। कुछ लोग सिर्फ हिन्दू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम योगी ने यहां  रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को संबोधित करते कहा, “सनातन संस्कृति पर अंगुली उठाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वे भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था वह रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था वह कंस के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था वह बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, वो सनातन सत्ता परजीवी से क्या मिटेगा। उन्हें शर्म आनी चाहिए..।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘वर्तमान समय में, जब पूरा देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, अपनी विरासत का सम्मान कर रहा है और एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है, तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है। अब जब देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है, तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है।’

गौरतलब है कि द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने लोगों के बीच विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए ‘सनातन धर्म’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसे खत्म करने की बात कही। वहीं ताजा बयान में डीएमके नेता ए राजा ने कथित तौर पर कहा कि ‘सनातन धर्म’ की तुलना एड्स और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की जानी चाहिए, जिनके साथ सामाजिक कलंक जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version