भुवनेश्वर, 23 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यदि ओडिशा में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनती है तो हर तरह के माफिया के खिलाफ ‘बुलडोजर चलाया जाएगा’।
महाप्रभु जगन्नाथ की पावन धरा ओडिशा में इस बार परिवर्तन की लहर है, मोदी जी की सुनामी है।
पुरी लोक सभा क्षेत्र एवं चिल्का विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन भारतीय जनता पार्टी के साथ है, यहां हर बूथ पर कमल खिलना तय है।
पुरी की जनता का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/sMJN1xnbf8
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 23, 2024
पुरी लोकसभा सीट के तहत चिल्का विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आप हमें ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाने की ताकत दें ताकि हम उत्तर प्रदेश की तरह इस राज्य में भी भूमि, रेत, वन और मवेशी माफिया पर बुलडोजर चलाकर रास्ता साफ कर सकें।’’
ओडिशा में इस बार खिलेगा सुशासन, समृद्धि और सुरक्षा का ‘कमल’।
पुरी लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में… https://t.co/YskXuPo8jZ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 23, 2024