Site icon hindi.revoi.in

भगदड़ के बाद पहली बार महाकुम्भ पहुंचे सीएम योगी, संतों के बीच बोले – ‘कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ कर रहे साजिश’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

महाकुम्भ नगर, 1 फरवरी। मौनी अमावस्‍या पर महाकुम्भ में मची भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ लगातार साजिश कर रहे हैं। आज से नहीं राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के समय से ही यह साजिश चल रही है।

विपरीत परिस्थितियों में संतों ने अभिभावक की भूमिका निभाई

सीएम योगी ने साधु संतों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में धैर्य न खोते हुए पूज्‍य संतों ने एक अभिभावक के रूप में उसी प्रकार काम किया, जैसे परिवार के ऊपर कोई विपत्ति आती है तो अभिभावक धैर्य नहीं खोता, पूरी हिम्‍मत के साथ खड़े होकर उस चुनौती का सामाना करते हुए उससे उभारने का काम करता है।

सीएम योगी ने कहा, ‘मैं उन पूज्‍य संतों का अभिनंदन करूंगा, जिन्‍होंने मौनी अमावस्‍या के समय जब एक चुनौती हम लोगों के सामने आई। कुछ पुण्‍यात्‍मा एक हादसे के शिकार हो गए थे। लेकिन उन स्थितियों में एक अभिभावक के रूप में संतों ने पूरी हिम्‍मत के साथ चुनौतियों का सामना किया। सनातन धर्म के मूल्‍यों और आदर्शों के साथ इन पूज्‍य संतों के सानिध्‍य में हमें निरंतर आगे बढ़ना होगा और जब तक पूज्‍य संतों का सम्‍मान है, तब तक सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता। सनातन धर्म है तो दुनिया के अंदर जीव सृष्टि बनी रहेगी। यह सनातन धर्म की मजबूती पर निर्भर करेगा।’

19 दिनों में 32 करोड़ श्रद्धालु संगम में लगा चुके डुबकी

सीएम योगी ने बताया कि 19 दिनों के अंदर अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में मां गंगा, यमुना, सरस्‍वती की इस त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्‍य के भागीदार बने हैं। जो यहां से जा रहा है, वो यहां की परम्‍परा, यहां की गाथा और यहां की व्‍यवस्‍था के बारे में गुणगान कर रहा है। यह गुणगान किसी व्‍यक्ति का नहीं है, सनातन धर्म का है।

सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी मुख्यमंत्री प्रयागराज में सबसे पहले संगम तट पर पहुंचे, जहां भगदड़ मची थी। वहां वह करीब 10 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों से कई सवाल किए। इसके बाद सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे। आज सतुआ बाबा और राम कमल दास वेदांती जी को जगतगुरु बनाया गया है। जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद और जगतगुरु रामभद्राचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम योगी ने रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया और सतुआ बाबा को तिलक लगाया। सीएम ने कहा कि कुछ लोग लगातार गुमराह कर सनातन धर्म के प्रति षड़यंत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन जब तक पूज्‍य संतों का सम्‍मान है, तब तक सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

Exit mobile version